रिपोर्टर ध्रुव शर्मा,गुरसहायगंज
ठठिया कन्नौज :
थाना ठठिया के अंतर्गत सिरसईपुरवा गांव के पास बीहण इलाके में एक अजगर सांप ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो गांव के लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन वह नीलगाय के बच्चे को नहीं बचा सके |
प्राप्त विवरण के अनुसार,थाना ठठिया के अंतर्गतफिर सिरसाहीपुरवा गांव के पास बीहण इलाके में कहीं से एक अजगर सर्प आ गया जिसने एक नीलगाय के बच्चे को अपनी ग्राफ्त में लेकर उसे निगल लिया |
खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा ग्रामीण लोग वहां पर पहुंचे तब तक सर्फ़ नीलगाय के बच्चे को पूरा निकल चुका था | इसकी खबर वन विभाग के अधिकारियों को दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सर्प को पड़कर वन में छुड़ाबा दिया | जिससे कि आसपास के गांव में दहशत फैल गई वही बताते चलें की जंगली जानवरों का आतंक इस समय कई गांव में जोरों से चल रहा है जिससे कि गांव के लोग अपने-अपने गांव का रात्रि में पहरा लगते हैं और पूरी रात जागते रहो की आवाज लगाकर गांव के चारों तरफ घूमते रहते हैं जिससे कि कोई भी जंगली जानवर गांव में प्रवेश न कर सके |
इधर आज यह नया नजारा देख कर गांव में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों को आशंका है कहीं कोई दूसरा अजगर सर्प गांव की तरफ ना आ जाए जिससे कि फिर से कोई हादसा ना हो जाए |