रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
कोतवाली गुरसहायगंज के अंतर्गत नगर पंचायत समधन के बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई जिसपर डीएसएफ के अधिकारियों ने जवान को मेदांता अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया जहां पर सोमवार को वीएसएफ के जवान ने आखरी सांस ली | जिसकी खबर लगते ही पूरे घर में कोहराम मच गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत समधन में मोहल्ला सिकंदर नगर में निवास कर रहे हबिबुल्ला का पुत्र नसीम उर्फ मुन्ना जोकि बीएसएफ बटालियन 110 में थे | ड्यूटी के दौरान नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र हबीबुल्ला की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसको बीएसएफ के जवानों ने दो महापूर्व मेदांता अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया था लगातार बीएसएफ के जवान का इलाज चल रहा था सोमवार को बीएसएफ के जवान ने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली | वहां से बीएसएफ के जवान शव को नसीम उर्फ मुन्ना के निज निवास समधन मे लेके आए शव के आते ही पूरे घर मे कोहराम मच गया शव की खबर लगते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार एवं समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना की |
वही बीएसएफ के जवानों ने सलामी देकर शव को दफन किया |