हर्रैया सतघरवा/ बलरामपुर :
न्यूज़ लाईन नेटवर्क शिव शंकर द्विवेदी ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य बनकटवा रेंज अन्तर्गत शनिवार देर शाम संयुक्त टीम वन विभाग बनकटवा रेंज एवं एसएसबी नौवी वाहिनी डगमरा नाका की टीम ने उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह के निर्देशन में वन दरोगा जीव रख्खन प्रसाद,वन रक्षक राज प्रताप गुप्ता,मनीष सिंह,देवानंद मिश्र,
एसएसबी नौवीं वाहिनी डगमरा नाका एसआई राकेश समरवाल,हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, सुनील,चंदन घोशी,चन्द्र शेखर कुशवाहा, केशरमल आदि जवानो ने मुख्यबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर नाकेबंदी कर तीन नग बेशकीमती जंगली सागौन सिलापट की लकड़ी साइकिल पर लदी जा रही थी जिसमे एक अभियुक्त दीपक उर्फ ननके दूबे निवासी झरिहरडीह को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा दो अन्य लोग चकमा देकर भागने मे सफल रहे।पकडे गया लकडी तथा अभियुक्त को बनकटवा रेंज परिसर लाकर अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ की गई।
इस संबंध मे उप प्रभागीय वनाधिकारी बलरामपुर एमबी सिंह ने बताया कि विधिक कार्यवाई की जा रही है तथा अन्य दो लोगो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।