रिपोर्टर ध्रुव शर्मा,गुरसहायगंज
पनिगमा कन्नौज :
जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार श्री राम मंदिर ट्रस्ट पनिगमा की दो दुकाने खाली कराई गई और एसडीएम छिबरामऊ ने दोनों दुकानों को सील करवा दिया |
प्राप्त विवरण के अनुसार,जिला प्रशासन द्वारा श्रीराम मंदिर पनगवां ट्रस्ट की दो दुकानों का सामान निकलवा कर अपने ताले डलवा कर सील करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि किराया न जमा करनें व ट्रस्ट विरोधी कार्य करने पर यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार को राम मंदिर पनगवां ट्रस्ट के अध्यक्ष/जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के आदेश पर छिबरामऊ उप
जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने
पुलिस बल व पालिका कर्मियों के
साथ नगर के चौराहा स्थित राम मार्केट की दुकान नंबर 74 शमी बारसी एवं दुकान नंबर 57 मुन्ना मिस्त्री के नाम से आबंटित थी। दुकानों का सामान निकलवा कर ताला डलवा कर दुकानों को सील
करने के बाद मो. चाँद व शमसुल को सामान सुपुर्द किया गया। राम मंदिर ट्रस्ट सचिव गौरव कष्यप ने बताया कि उपरोक्त दुकानदारों ने 2021 का किराया नहीं जमा किया था तथा ट्रस्ट के विपरीत कार्य कर
रहे थे। इस दौरान राजस्व निरीक्षक प्रेम कृष्ण मिश्रा, पालिका प्रधान लिपिक आरपी सिंह, कस्बा प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, लेखपाल कौशल पांडेय, अतुल प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।