अनिभोज में जल भराव को लेकर ग्राम वासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा,गुरसहायगंज
अनिभोज कन्नौज :

तालग्राम विकासखंड की ग्राम सभा अनिभोज में जल भराव व गंदगी को लेकर ग्राम वासियों ने प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया | पानी का निकास न होने के कारण गांव की कई गलियों में पानी भरा हुआ है जिसके कारण ग्राम वासियों को लगभग एक माह से दूषित पानी से निकलना पड़ रहा है जिससे कि ग्राम वासिओ के सामने जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है और इस समस्या पर प्रधान व सचिव कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार,गांव की गली में जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं व पुरुषों ने जमकर प्रदर्शन किया गया और प्रधान पर अनदेखी का आरोप लगाया है। तालग्राम विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अनीभोज में मस्जिद के पास गलियों के पानी का निकास बन्द होने से करीब एक माह से स्थानीय लोगों को दुषित पानी से आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं साथ ही पास में ही जल कुम्भी से पटा तालाब के दुषित पानी संक्रामक बीमारियों को खुलेआम दावत दे रहा है इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ महिला शारदा देवी, रिशी देवी, फरजाना बेगम, अफसरी बेगम, शमशाद खां, करिश्मा देवी, गरन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, सुशीला देवी, वन्दना देवी, लकी देवी

गली में जलभराव को लेकर नाराज़गी जताती महिलाएं व पुरुष

आदि ने सोमवार दोपहर गली में दुषित पानी में खड़े होकर ग्राम प्रधान दीपशिखा के ऊपर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुऐ प्रदर्शन किया गया नाराज़ महिलाओं व पुरुषों का कहना है कि गली में जलभराव की समस्या को ग्राम प्रधान व सचिव को अवगत कराने के वाद भी आज तक निराकरण नहीं हो पाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!