गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सर्वप्रथम नगर निगम की टीम के साथ सभी स्वयंसेवकों ने कॉलेज कैंपस की साफ सफाई की इसके बाद स्वच्छता पर एक भव्य रैली का आयोजन पार्षद मनोज शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर कॉलेज कैंपस से सोंख अड्डा होते हुऐ डेम्पीयर नगर, म्यूजियम तक स्वच्छता के गगन भेदी नारों के साथ निकली गई। इसके उपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने म्यूजियम कैंपस की साफ सफाई करते हुए सिंगल यूज पॉलिथीन को बेगों में एकत्रित किया। अंत में कॉलेज परिसर में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण अशोक के पेड़ लगा कर किया गया।
इस सफल एवं भव्य कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अभिषेक गुप्ता, अशोक कुमार एवं श्याम सुंदर शर्मा तथा डिप्टी मैनेजर आंचल खंडेलवाल; नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह एवं रामवीर शर्मा; साथ ही नगर निगम स्वच्छ भारत के मैनेजर अरविंद शुक्ला एवं नेचर ग्रीन की टीम का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक रहे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. शशि किरण, प्रो. राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ उमेश शर्मा, प्रो. अमर कुमार धारीवाल, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ ममता रानी कौशिक, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ अरुणेश ओझा आदि उपस्थित रहे।