मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु छात्र – छात्राओं एवं एन० एस० एस० के स्वयं सेवियों द्वारा इटावा – मैनपुरी सड़क मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी। इस अवसर छात्रों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा सड़क पर जाने वाले यात्रियों को हेलमेट के प्रयोग सीट बेल्ट के प्रयोग यातायात के नियमों के पालन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक व प्रेरित किया। प्राचार्य डाँ० एस० पी० सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है, सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु तत्पर रहना चाहिए,सहायता के लिए तैयार रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर जगजीवन राम ने कहा कि वाहन तीव्र गति से न चलाये ,तियंत्रित में रहकर गाड़ी चलाए। एन० एस० एस० के कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि हेल्मेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें, कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।