हिन्दू महासभा के आक्रोश प्रदर्शन से बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डी सी और एम एल ओ का स्थानांतरण हुआ – बी एन तिवारी

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
नई दिल्ली, बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से वाहन निरीक्षण सेंटर हटाकर झुलझुली स्थानांतरित करने पर आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पीड़ित ट्रांसपोर्टर्स और दुकानदारों ने बुराड़ी परिवहन अथॉरिटी में एम एल ओ संजय नरूला के कार्यालय में प्रदर्शन किया और उनके कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी वाहन निरीक्षण सेंटर का स्थानांतरण रद्द करने और स्थानानंतरण के नोटिफिकेशन आदेश की प्रतिलिपि की मांग कर रहे थे।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि पहली अक्टूबर से बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में संचालित व्यवसायिक वाहन निरीक्षण सेंटर को झुलझुली में स्थानांतरित कर दिया गया। इस स्थानांतरण से लगभग 50 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित होने के साथ ट्रांसपोर्टर के हित भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल ट्रांसपोर्टर्स ने आरोप लगाया कि झुलझुली में उनसे दोगुनी चौगुनी फीस लेकर उनकी गाड़ी पास की जा रही है। वहां पर धमकी दी जाती है कि ज्यादा बोला तो मारकर खेत में फेंक देंगे। ट्रांसपोर्टर्स ने आरोप लगाया कि वाहन निरीक्षण सेंटर का स्थानांतरण एक ऐसी प्राइवेट कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है, जिसका टेंडर खत्म हुए भी जमाना बीत गया है। झुलझुली में वहां जांच के लिए जो ऑटोमेटिक मशीनें जिस कंपनी की लगी हैं, उसका एग्रीमेंट भी समाप्त हो चुका है। इस कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए एग्रीमेंट समाप्त हुई मशीनों को एक्सटेंशन दे दिया है। ट्रांसपोर्टर्स का यह भी कहना था कि व्यवसायिक वाहनों में से तीन पहिया सवारी वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, गाबेंज वाहन, बिना परमिट वाले वाहन और क्रेन ऑटोमेटिक जांच मशीन पर जांच के दायरे में नहीं आते, एक प्राइवेट कंपनी को उपकृत करने के लिए ऐसे वाहनों को भी झुलझुली जाकर ऑटोमेटिक जांच करवाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है।
जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने एम एल ओ संजय नरूला से वाहन जांच सेंटर के स्थानांतरण के आदेश की प्रतिलिपि मांगी तो वो उपलब्ध करवाने में असफल रहे। हिन्दू महासभा और ट्रांसपोर्टर्स ने संजय नरूला को उनके ही कार्यालय में बंधक बना लिया। मामला परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा और डी सी को स्वयं बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर आना पड़ा, लेकिन वो भी सेंटर के स्थानांतरण के आदेश की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने में असमर्थ और प्रदर्शनकारियों के सामने निरुत्तर खड़े रहे।
प्रदर्शन के दौरान हिन्दू महासभा ने मीडिया से बात करते हुए 50 हजार लोगो का रोजगार और ट्रांसपोर्टर्स को उत्पीड़न से बचाने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन का एलान किया। उनके एलान के दो घंटे बाद ही एम एल ओ और डी सी का बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से स्थानांतरित कर नए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला है, जिसके दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए। प्रदर्शन में शामिल हिन्दू महासभा नेता सोनू पंडित और संजय ने कहा कि एम एल ओ और डी सी का स्थानांतरण मात्र समस्या का निदान नहीं हो सकता। दोनो नेताओं ने कहा कि झुलझुली से वाहन जांच सेंटर वापस बुराड़ी लाने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को ज्ञापन देते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन की तैयारियों में जुटेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!