रिपोर्टर आलोक यादव, छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
नगर पालिका छिबरामऊ में किराए पर रह रहे छात्र वैभव कुमार उर्फ आंचल यादव (17) पुत्र शैलेश कुमार रोज की तरह सुबह 5:00 दौड़ लगा रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे अंचल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, वैभव कुमार उर्फ आंचल पुत्र शैलेश कुमार निवासी हिम्मतनगरा थाना तालग्राम जोकि छिबरामऊ में किराए पर मकान लेकर वह अपनी पढ़ाई कर रहा था रोज की तरह आंचल सुबह 5:00 बजे दौड़ लगाने के लिए गया हुआ था पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कि आंचल की मौके पर ही मौत हो गई |
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की शव के चिथड़े हो गए |
शव की खबर छिबरामऊ कोतवाली को दी तत्काल ही कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और लड़के के माता पिता और परिवार के लोग मौके पर पहुचे | कई घंटों तक परिवार के लोगों ने शव को वहां से नहीं उठने दिया घटनास्थल पर जिला अधिकारी महोदय पहुंचे मौके पर सारी जांच की और समझा बुझा कर परिवार वालों को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जिला अधिकारी महोदय ने असुवाशन दिया कि जोभी सरकार की तरफ से मदद होगी तो वह हम जरुर दिलाएंगे | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |
आंचल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था आंचल की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम सा माहौल छाया हुआ है घर पर आने जाने वालों की भीड़ लगी हुई है माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है | और कोतवाली प्रभारी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की |