मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को कुंवर आर० सी० महिला महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० शेफाली यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा जायसवाल ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया और उन्हें बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से हम कैसे अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे, जैसे हेलमेट लगाओ जान बचाओ, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ,वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचाये आदि स्लोगनों के द्वारा छात्राओं को जागरूक किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका रंगोली यादव , समाजशास्त्र विभाग की डॉ प्रियंका सोनकर एवं समस्त कर्मचारी गण तथा 50 से अधिक स्वंय सेविकाएं सम्मिलित रही।