अंदरूनी ग्रामों में फैल रहा , झोला छाप डाक्टर का जाल : आदिवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाक्टर पर सख्ती की दरकार

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

कोंटा : विकास खंड कोंटा के अंदरूनी क्षेत्रों में, लोग बिना लाइसेंस वाले डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं. ये झोला-छाप डॉक्टर आसानी से उपलब्ध होते हैं और दिन के किसी भी पहर उधार पर भी इलाज कर देते हैं,कोंटा के अंतर्गत ऐसा ही एक मामला प्रकाश आया , बताया जाता हैं , की स्थानीय कोंटा में एक फर्जी डाक्टर अपने आप को डाक्टर बता कर ग्रामीणों का इलाज कर रहा हैं , डाक्टर के द्वारा कोंटा ब्लाक के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर स्वयं अपने को डाक्टर बताता हैं , और इलाज भी करता हैं ।

झोलाछाप डाक्टर लोगों की जान से कर रहें खिलवाड़..

कोंटा ब्लाक के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में बुखार , उल्टी , दस्त , मलेरिया , खुजली के अलावा टाइफाइड के गंभीर मरीजों का इलाज झोलाछाप डाक्टर कर रहे हैं .बताया जाता हैं की कोंटा के कृष्ण मंदिर पारा निवासी रंजित ढाली डाक्टर के पास डिग्री ना होने के बाऊजुद भी बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं , और यह झोलाछाप डाक्टर भोलेभाले लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहें हैं । इसके इस कृत्य से जहां लोगो के पैसों की बर्बादी हो रही हैं , वहीं लोगो की जान भी जोखिम में पड़ रही हैं ।

खून जांच कर डाक्टर ने ले लिया 300 रुपए..

ग्राम बोजराईगुड़ा के निवासी ने बताया की डाक्टर रंजित ढाली हमारे गांव में खुद आकर इलाज भी करता हैं , एवम किसी मरीज को एमरजेंसी की स्थित में उनके घर लाने को कहता हैं , मेरा तबियत खराब हुआ तो मैं डाक्टर के घर इलाज के लिए आया था , डाक्टर ने इलाज के नाम पर खून जांच कर मेरे से 300 रू. लिया व दूसरे दिन पुनः डाक्टर ने उनके घर बुलाया जब मैं दूसरे दिन डाक्टर के घर आया तो उन्होंने मुझ से इलाज के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की । मेरे पास पैसे नहीं होने के कारण मैं इसके पश्चात् मैं सरकारी अस्पताल जा कर अपना इलाज करवाया ! :- सोढ़ी येंका बेजराई गुड़ा ग्रामीण

डाक्टर पर कार्रवाई हो…

डाक्टर रंजित ढाली के पास डिग्री ना होने के बाद भी यह झोला छाप डाक्टर सुबह से ही झोला उठाकर अंदरूनी इलाकों पहुंच कर इलाज के नाम पर भोलेभाले आदिवासियों का जान से खिलवाड़ कर रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत पूर्व होने के बाद यह महाशय कुछ महीनो के लिए कोंटा छोड़ अन्यंत्र जगह रहने लगा , मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद पुनः कोंटा में आकर यह झोला छाप डाक्टर लोगो का इलाज करने लगा हैं , ऐसी अवैध धंधा झोलाछाप डाक्टर पर कार्रवाई होना चाहिए :- विशाल बंसल कोंटा

झोलाछाप डाक्टर द्वारा मनमानी ढंग से पैसों की मांग की जाती हैं…

ग्रामीण उत्तम विश्वास ने न्यूज़लाइन नेटवर्क को बताया कि झोलाछाप डाक्टर रंजित ढाली के द्वारा इलाज के नाम पर ग्रामीणों से मनमानी तरीके से पैसों की मांग की जाती हैं , इनके द्वारा मरीज को पहले इलाज किया जाता हैं , स्थिति बीमारी गंभीर होने पर डाक्टर खुद बड़े अस्पताल में इलाज करवाता हूं करके भद्राचलम के निज अस्पताल में ले जाकर वहा पुनः मरीजों से पैसा वसूली करता हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!