संवाददाता राजन जायसवाल
ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर पूजन अर्चन कर धूम धाम से से मनाई गई।
इस मौके पर विरेन्द्र मित्तल और रविन्द्र गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया की प्रभु श्री राम की 34 पीढ़ी में द्वापर युग में महाराज बल्लभ जी के यहां अग्रसेन जी का जन्म हुआ था। महाराज अहिंसा के पुजारी थे और यज्ञ में पशु बलि पर रोक लगाई थी।
अग्रसेन महाराज का विवाह नाग कन्या से हुआ था। उन्हीं के नाम पर अग्रोहा नगरी की स्थापना की थी जो अब अग्रोहा धाम के नाम से जाना जाता है । महराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्र थे उन्होंने 18 यज्ञ 18 ऋषियों से करवाया और सभी पुत्रों को संकल्प दिया और उन्हीं ऋषियों के नाम के आधार पर 18 गोत्रों की स्थापना की । उन्होंने अपने राज्य में एक ईंट और एक रुपए का प्रचलन चलाया जिससे कि हर किसी की मदद की का सके।
जयंती समारोह में मुख्य रूप से ओबरा अग्रवाल धर्मशाला संचालन समिति के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, विनोद गर्ग, केशव बिछल, दिवाकर अग्रवाल, सुनील गोयल, रामबिलास बंसल, टोनी सिंघल, राजेश बंसल, प्रतीक अग्रवाल उपस्थित रहे||