जनपद भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के संबंध में विपक्षी नेता ने पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी से वार्तालाप की

एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित पूर्व सभासद व समाज वादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मो0 दानिश सिद्दीकी के आवास पर नेता विरोधी दल माननीय लाल बिहारी यादव व मा आशुतोष सिन्हा एम0एल0सी0 के साथ हृदय नारायण प्रजापति समाजवादी पार्टी जिला महासचिव के साथ पहुचे। जहां पर उन्होंने विधायक ज़ाहिद बेग के मुकद्दमे के बारे में चर्चा किया। इस दौरान नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने आश्वासन दिया है कि समाजवादी पार्टी विधायक ज़ाहिद बेग के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी।मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी,क्योकि पुलिस ने मृतिका के मोबाइल के सीडीआर को पूरी तरह से छिपाया है। उसने अपनी जान क्यो दी बिना उसका सही जांच किये विधायक ज़ाहिद बेग व उनके परिवार को आरोपी बना दिया। जबकि मृतिका के मोबाइल के सीडीआर से आत्म हत्या का सही कारण का पता लग सकता था। मृतिका के परिवार वालो ने पुलिस को कोई तहरीर नही दिया है। फिर भी विधायक व उनके परिवार वालो को आरोपी बना दिया गया है। एक षणयंत्र के तहत सपा के नेताओ खास कर के मुस्लिम नेताओं को फसाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार अंग्रेजो की तरह काम कर रही है। जो भी उनके खिलाफ आवाज़ उठाता है उसको फर्जी मुकद्दमे में जेल भेजने का काम कर रही है। लोक तंत्र की हत्या कर रही है।समाजवादी लोग इससे डरने वाले नही है। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल कर वास्तविकता से अवगत करवाया जाएगा। जल्द ही माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भदोही आएंगे और विधायक जी के परिवार से मिल कर उनको हिम्मत देने का काम करेंगे। विधायक ज़ाहिद बेग के साथ पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है। विधायक और उनकी पत्नी तथा बेटा निर्दोष साबित होंगे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व नेताओ सहित सैयद एखलाक अहंमद, इश्तियाक सिद्दीकी,कल्लू भाई ,सलाउद्दीन सिद्दीकी,हुसैन अली,अयान सिद्दीकी,हाशिम सिद्दीकी,नायब बाबू खान,अरक़म सिद्दीकी,सैयद शीबू,सैयद शम्स,रईस खान,अरमान खान,French खान,आसिफ खान,आरिफ खान,शिराज सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!