
6 नमूनें संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजे रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश के क्रम में नवरात्र एवं अन्य पर्वो के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर कुट्टू का आटा, सिंघाडे़ का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु धीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत् है-
छाता से कुट्टू के आटे का एक नमूना, सवां के चावल का एक नमूना, चाय की पत्ती का एक नमूना तथा अकबरपुर से घी का एक नमूना और सवां के चावल के दो नमूनें नियमानुसार संग्रहित किए गए।
इस प्रकार कुल 06 नमूनें संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे है, रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह के नेतृत्व में जनपद के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।