श्री रामलीला के अन्तर्गत आज सायं नगर के प्राचीन मन्दिर श्री भीमसेन जी महाराज से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी और सीता माता की पदयात्रा शुरु हुई

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला के अन्तर्गत मंगलवार सायं नगर के प्राचीन मन्दिर श्री भीमसेन जी महाराज से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी और सीता माता की पदयात्रा शुरु हुई।
मन्दिर प्रांगण से आचार्य पं0 शील नामाचार्य, पुजारी साहेब लाल तिवारी, पंडित शरद तिवारी, शीलू शुक्ला और दीपांशु वाजपेई ने भगवान के स्वरुपों का पूजन कराया।
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मंत्री सुरेश चंद्र बंसल बीनू, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू, नरेन्द्र राठौर आदि ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी।
पदयात्रा श्री भीमसेन मन्दिर से शुरू होकर मुकुट बिहारी लाल मार्ग, करहल रोड, बड़ा चैराहा, सदर बाजार, सिटी पोस्ट आॅफिस, लेनगंज, घण्टाघर चैक, रायजादा रोड होते हुये मोहल्ला कटरा पहुंचकर पूर्ण हुई।
पदयात्रा के दौरान भक्तों ने भगवान के स्वरुपों की जगह-जगह आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। पदयात्रा के बाद रामलीला मंच पर केवट संवाद, दशरथ मरण और चित्रकूट में भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान कुंवर सिंह भदौरिया, अजय गुप्ता, आदित्य जैन, के0के0 गुप्ता, राजेन्द्र राठौर, विनोद गुप्ता, दीपक गुप्ता, नवीन सर्राफ, वीरु राठौर, नरेंद्र सिंह राठौर बाबा जी, ओम कुमार सिंह चौहान एड0, मनोज चौहान, कुलदीप सिंह, यश कुदेशिया, उदय प्रताप आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

रामलीला में आज

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड़ स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला में आज 9 अक्टूबर बुधवार को सायं 7 बजे सूपर्णखा अंग भंग, सीता हरण और राम सुग्रीव मित्रता की लीला का मंचन होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!