दैनिक न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल।
सोनभद्र।आदर्श इंटर कालेज रॉबर्ट्सगंज में शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में बारहवीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा आकांक्षा पुत्री दूधनाथ को सांकेतिक रूप में “एक दिन की थानाध्यक्ष महिला थाना रॉबर्ट्संगज” नियुक्त किया गया ।
महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में एक दिन की थानाध्यक्ष द्वारा आये फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं।