प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करे

न्यूजलाइन नेटवर्क : उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द ने परम्परागत व्यवसाय, उद्योग धंधों को और अधिक विकसित करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संचालित है, योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये हैं, इसमें कुल 18 परम्परागत ट्रेड यथा कारपेन्टर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झांव बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया, खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि को सम्मिलित किया गया है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत गठित कमेटी द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, चयनित आवेदक को बाउचर दिया जायेगा जिससे वह 15 हजार रू. तक की टूलकिट खरीद सकेगा, एवं 01 आई.डी. कार्ड तथा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पहली बार आवेदक को 01 लाख का ऋण 05 फीसदी व्याज पर दिया जायेगा, जिसको 18 माह में जमा करना होगा, इसके बाद 02 लाख रु का ऋण भी मिलेगा, जिसको भी निर्धारित समयसीमा में जमा करना होगा। योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी पर सी.एस.सी. के माध्यम से अपना पंजीयन https://pmvishwakarma.gov.in करा सकते हैं।

5 thoughts on “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करे

  1. Mera name gabru badole he.me madhya pradesh, jila – Khargone, -teh-jhirniya, ,post – chiriya, gram panchayat narwat.
    Se hu me rojgar karna chahta hu .pese ki Kami hone ke Karan me berojgar hu.
    Kripaya .
    Dhanyawad.

  2. Mera name gabru badole he.me madhya pradesh, jila – Khargone, -teh-jhirniya, ,post – chiriya, gram panchayat narwat.
    Se hu me rojgar karna chahta hu .pese ki Kami hone ke Karan me berojgar hu.
    Kripaya . Madad kijiye.
    Dhanyawad.

Leave a Reply

error: Content is protected !!