वक्ता मंच की ग्रीटिंग कार्ड स्पर्धा में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर :
प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘ वक्ता मंच’ द्वारा 19 अक्टूबर को “दीपावली – 2024′ विषय पर संपन्न शहर स्तरीय ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा मे रायपुर की 30 शिक्षण संस्थानों के 230 से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि नलघर चौक स्थित जिला ग्रंथालय मे संपन्न यह स्पर्धा प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, महाविद्यालयीन एवं ओपन इन पाँच स्तरों पर रखी गई थी l पांचों स्तरों पर आकर्षक पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे l
वक्ता मंच द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त समस्त प्रविष्टियों की जांच कर अतिशीघ्र निर्णयों की घोषणा की जायेगी l इस स्पर्धा के माध्यम से विद्यार्थियों को अपना रचनात्मक कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है l स्पर्धा के माध्यम से एकत्रित ग्रीटिंग कार्ड्स बाल आश्रमों, वृद्धाश्रमों एवं सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजने का प्रबंध किया जा रहा है l

आज की स्पर्धा टीम वक्ता मंच के शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, पूर्णेश डडसेना, हेमलाल पटेल एवं जितेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई l स्पर्धा का पुरस्कार वितरण जनवरी, 2025 मे आयोजित वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में किया जायेगा l

Leave a Reply

error: Content is protected !!