सूदखोर माफियाओं का आतंक, गारंटी की तौर पर जेवर रख कर दस गुना ब्याज पर दिए जाते हैं पैसे, पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व कहा था बक्से नहीं जायेंगे सूदखोर, फिर भी प्रशासन मौन।

म्योरपुर संवाददाता – तावर अब्बास

म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित दुकान पर गांव एवं शहरों के भोले भाले गरीब लोगों को ब्याज पर पैसा देकर उनसे दस गुना वसूल कर करोड़ों रूपये की काली कमाई कर रहे सूदखोर, म्योरपुर स्थित एक ग्रुप के मालिक पर कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही नाम न छापने के शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि सोने के जेवरात के साथ गारंटी लेकर लोगों को पैसा दे दिया जा रहा कुछ लोगों ने ये भी बताया कि बिना गारंटी वाले लोगों से 20 गुना ब्याज वसूला जा रहा लेकिन जब वो लोग पैसा वापस नहीं कर पा रहे तो उन्हें जेवरात नहीं दिया जाता ये कहकर कि आपका ब्याज मूलधन के रूपए से 10 गुना हो गया बेचारे गरीब लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे लेकिन सोचने वाली बात ये है कि प्रशासनिक अधिकारी कर क्या रहे जबकि करोड़ों का खेल थाना परिसर के दस मीटर की दूरी पे हो रहा है वही ग्रामीणों ने इस ओर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराते हुए करवाई की माँग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!