विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा, हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विराट रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान रामा तिवारी, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, परमानन्द मौर्य, कलावती चौबे, विमला देवी को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर दूसरे दिन का विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कालो देवी, संगीता देवी, शिल्पा देवी, कृष्णावती, शुभराम महाराज, अभय कुमार, मुन्ना बाबा, हरिनंद बाबा, राजेंद्र महाराज, बलिराम दास बाबा, बग्गड़ बाबा, रमाकांत बाबा, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मनोज केशरी, हीरा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!