68वीं शालेय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ, 10 संभाग के खिलाड़ी हो रहे शामिल।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले में एनसीएल ग्राउंड मोरवा के पजरेह में 19 से 22 नवंबर तक 68 वीं शालेय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक रामनिवास शाह की मुख्य आतिथ्य और कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ है। जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 संभाग से बालक-बालिका की 10 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं बालक-बालिका दोनों ही वर्ग में विजेता और उपविजेता तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आधार पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

चार दिवसीय प्रतियोगिता हर दिन आयोजित की जाएगी। इस मौके पर राम सुमिरन गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, सुंदर शाह, डीईओ एसबी सिंह, कविता त्रिपाठी, शिवेंद्र सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, प्रियंका शुक्ला प्राचार्य पंजरेह, संकुल प्राचार्य, एनसीएल प्रबंधन के अधिकारी, खिलाड़ी, शिक्षक, वालंटियर सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!