ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस में जिले के एक बहुचर्चित कबाड़ व्यवसाई को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने कबाड़ से लगे ट्रक को पकड़ा था। जिसमें करीब 2 लाख का चोरी का लोहा लदा था। पुलिस ने इस मामले में चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर जांच जारी रखी। वही इस मामले में कबाड़ व्यवसाई कूटनीतिक प्रयास करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जप्त कबाड़ को छुड़ाने के प्रयास में लगा था। पुलिस को भनक लगते ही उन्होंने दस्तावेजों की जांच की और फर्जी पाने पर दस्तावेज बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में फरार चल रहा आरोपी भानु प्रतापपुर उर्फ रविनंदन सिंह पुलिस के गिरफ्त में आ गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पदभार संभालते ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, न.पु.अ. विंध्यनगर पी. एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम को फरार कबाड़ व्यवसायी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी अनुसार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह परिहार को ट्रक क्र. MP53ZB1993 में अवैध रूप से स्क्रैप लोड कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर माजन मोड में ट्रक की घेराबंदी कर जांच की गई, जिसमें 6580 किग्रा लोहे का स्क्रैप कीमती करीबन 2 लाख रूपए का लोड होना पाया गया।
मौके पर चालक केशव प्रसाद द्विवेदी द्वारा ट्रक में लोड स्क्रैप संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया तथा ट्रक में लोड स्क्रैप भानू प्रताप उर्फ रविनंदन सिंह निवासी माजन खुर्द द्वारा अपने कबाड़ दुकान से लोड कराना बताया गया। जिसकी बारीकी से जांच की गई जांच के दौरान ट्रक में लोड स्क्रैप पूर्णतः चोरी का होना पाये जाने पर ट्रक को जप्त कर अप.क्र. 1387/24 303(2), 317(2) बीएनएस कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। कबाड़ संचालक भानू प्रताप सिंह द्वारा जप्तशुदा ट्रक में लोड स्क्रैप का फर्जी कूटरचित बिल M/S PROBUILD ENGINEERING वर्कशाप नंदगांव के प्रोपराईटर कृष्णा कुमार यादव से तैयार कराकर ट्रक एवं स्क्रैप छुडाने का प्रयास किया जा रहा था। स्क्रैप के बिल की जांच के दौरान कूटरचित बिल होना पाये जाने पर मामले में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस बढ़ाई गई। फर्जी कूटरचित बिल तैयार करने वाले कृष्णा कुमार यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था। कबाड़ व्यवसायी भानू प्रताप उर्फ रविनंदन सिंह निवासी माजन खुर्द का फरार हो गया था जिसकी हर संभव तलाश उपरांत आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में बहरी का बड़ा कबाड़ व्यवसाई लवलेश गुप्ता फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। योगदान:- उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, सउनि अरविंद द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, पप्पू सिंह, प्रआर धर्मेन्द्र रावत, प्रआर अनिल नबैत, आर. गजेन्द्र धाकड़, टुम्मन पन्द्रे का सराहनीय योगदान रहा।