ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ 03 नाबालिक बच्चो को 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ओमप्रकाश कहार पिता जोखूलाल कहार उम्र 40 वर्ष निवासी जीएम आफिस के पीछे जयंत ने 22 नवम्बर को जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे उसका लड़का उम्र-12 वर्ष तथा उसके पडोसी अवधेश राय का लड़का उम्र 10 एवं 12 वर्ष के घर से हायर सेकण्डरी स्कूल जयंत पढने गये थे, जो न तो स्कूल पहुंचे न ही घर वापस आये है।
रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया है, दौरान विवेचना अपहृता बालको की पता तलास हेतु रात में ही एक टीम गठित की गई, जो रातभर अपहृत बालको की पता तलास करती है, अन्ततः पुलिस ने तीनो लड़को को दस्तयाब कर, अपहृत बालको से पूछतांछ की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि हम पांच लड़के घर से स्कूल गये थे, स्कूल पहुंचने पर लेट हो जाने से स्कूल का गेट बंद हो गया था, जिस कारण से हम पांचो लड़के अपने-अपने घर वापस जाने हेतु स्कूल से वापस घर निकले थे। जिसमें से दो लडके अपने घर चले गये थे, एवं तीनो लड़के स्कूल से बस स्टैण्ड जयंत गये थे, एवं बस स्टैण्ड में ही रात रूके गये, जिस पर पुलिस द्वारा पता तलाश किये जाये पर जयंत बस स्टैण्ड से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया।