पेट्रोलिंग के दौरान सीआईएसएफ का वाहन तालाब में गिरा, हवलदार की मौत, जयंत चौकी के सिंपलेक्स कॉलोनी के पास की घटना।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंपलेक्स कॉलोनी के पास बने तालाब में पेट्रोलिंग कर रही सीआईएसएफ की गाड़ी असंतुलित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में एक हवलदार की मौत हो गई।पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्राइवर सहित एक हवलदार और मुंशी सवार थे। घटना की सूचना पर जयंत पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना अल सुबह चार बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी शक्तिनगर की सीआईएसएफ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी रेलवे रैक की पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग गाड़ी सिंपलेक्स कॉलोनी में बने तालाब के पास से गुजरी तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा गिरी और पलट गई। जहां सीआईएसएफ हवलदार अरविंद कुमार पैठा उम्र 42 वर्ष निवासी झारखंड की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी तालाब में गिरने के बाद ड्राइवर सहित मुंशी बाहर निकल आए। लेकिन हवलदार अरविंद कुमार पैठा जिस तरफ बैठे थे उसी तरह गाड़ी पल्टी थी। जिससे वह बाहर नहीं निकाल पाए और दबने के कारण उनकी मौत हो गई।फिलहाल जयंत पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मार्ग कायम करते हुए शक्तिनगर पुलिस को शव सौंप दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!