नो कॉस्ट – लो कास्ट, की तर्ज पर बनाए जाएंगे प्लास्टिक फ्री पंचायत–नमिता शरण।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र। जनपद में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक फ्री पंचायत किए जाने की के लिए 62 ग्राम पंचायत का चयन सभी विकास खण्डों से किया गया है। जिसके दूसरे दिन विकास खंड चोपन, म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी के ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी का प्रशिक्षण डीपीआरसी में जिला पंचायत अधिकारी नामित शरण ने दिया।

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि नो कॉस्ट लो कास्ट के तर्ज पर प्लास्टिक फ्री पंचायत अभियान चलाया जाएगा। जिसमें किसी भी तरह की कोई धनराशि का व्यय नहीं होगा और ग्राम पंचायत प्लास्टिक मुक्त होगा। जिसके क्रम में सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अल सुबह गांव के लोगों को बैठक कर उनको प्लास्टिक के बारे में जागरूक करेंगे तथा कर्मचारी एवं गांव के लोगों को साथ मिलकर उस गांव से प्लास्टिक को बिन कर इकट्ठा कर उन्हीं के घरों से बोरी मांग कर घर के महिला से पूछ कर एक व्यवस्थित जगह पर बोरी टांगेगे।

घर के बच्चों और लोगों से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को उसी में रखने की अपील करेंगे। ई- रिक्शा के माध्यम से प्रतिदिन बोरियों में से प्लास्टिक इकट्ठा करेंगे। इकट्ठा प्लास्टिक ग्राम पंचायत में निर्मित आरआरसी सेंटर का प्रयोग हम कूड़े को रखने व ग्राम पंचायत द्वारा क्रय किए गए ई-रिक्शा के द्वारा हम प्लास्टिक का संकलन घर-घर से करेंगे। इस प्रकार प्लास्टिक फ्री बनाने में हमें किसी अन्य मद की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्यक्रम जन भागीदारी का कार्यक्रम होगा। बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, अजय सिंह, सतीश सिंह, डी. सी. किरन सिंह, अनूप पाल और अनिल केशरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!