ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी खण्ड शिक्षा क्षेत्र के पैल लैब विद्यालयों की सितंबर व अक्टूबर माह की प्रगति की समीक्षा हेतु बीआरसी सभागार दुद्धी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कन्वेजीनियस संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु तिवारी, जिला कार्यक्रम पार्टनर फरदीन अहमद व जिला लर्निंग एसोसिएट प्रशांत चतुर्वेदी ने भी भाग लिया। बैठक का संचालन कन्वेजीनियस संस्था के एफएमएस सदस्य विष्णु दयाल यादव, विशाल कुमार और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सलमान के द्वारा किया गया।इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य दुद्धी खंड शिक्षा क्षेत्र के 9 विद्यालयों में चल रहे पैल लैब के उपयोग और प्रगति का आकलन करना, विद्यालयों के कक्षावार और विषयवार प्रगति पर चर्चा करना तथा पैल लैब संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव लेना था। बैठक की समीक्षा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में बेहतर उपयोग और सीखने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सभी विद्यालयों में लैब के उपयोग और सीखने को बेहतर बनाने के लिए समय सारणी के अनुसार सभी कक्षाएं आयोजित की जाएं। सभी शिक्षकों को डैशबोर्ड का अवश्य अवलोकन करना चाहिए।
इसके अलावा, पैल लैब के हार्डवेयर के रखरखाव संबंधी दिशानिर्देश भी दिए गए। तथा बच्चों से पाल लैब के बारे में जाना। बैठक में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपनी सफल कार्यप्रणाली सभी के साथ साझा की। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय से पैल लैब में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों के लिए प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। तथा इस अवसर पर ARP संतोष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, चंद्रेश मौर्य, हजारतउला खान , राजबली, गीता चौबे, अंजु रानी, शैलेश मोहन, राम रक्षा आदि अध्यापक इस बैठक में उपस्थित रहे।