पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के धनुष किये वितरित।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी0एस0 परस्ते, के मार्गदर्शन में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिगंरौली एवं एनटीपीसी के सहयोग से राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. भाव्या जैसवाल एवं अन्य राज्य स्तरीय खिलाडियों को धनुष एवं खेल से संबंधित अन्य उपकरण वितरित किये। पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया एवं बच्चो को नियमित अभ्यास करने एवं सिंगरौली में तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी0एस0 परस्ते, प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिंगरौली, सूबेदार आशीष तिवारी, कोच इन्द्र कुमार, अमरेश जैसवाल, कृतदेव वैश्य सचिव तीरंदाजी संघ सिंगरौली, धीरज डोंगरे खेल विभाग सिंगरौली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!