श्री राम प्रभात फेरी समिति के द्वारा नवनिर्मित श्री राम कुटी भवन एवं प्रांगण में कुंवारी कन्या स्मिता यादव माता लक्ष्मी यादव का विवाह बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : श्री राम प्रभात फेरी समिति ने किया कन्यादान में सहयोग।
श्री राम प्रभात फेरी समिति के द्वारा नवनिर्मित श्री राम कुटी भवन एवं प्रांगण में कुंवारी कन्या स्मिता यादव माता लक्ष्मी यादव का विवाह बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया।


अटल आवास रावण भाटा निवासी पुसउ यादव की नातिन कुमारी स्मिता यादव की शादी इंदौर निवासी उमेश कुमार पिता खुशीराम यादव के साथ उत्पन्ना एकादशी के पावन अवसर पर दिन मंगलवार 26-11-24 को प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य के द्वारा पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ ।

श्रीराम प्रभात फेरी द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की पूरे मुंगेली नगर में प्रशंसा हो रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम प्रभात फेरी के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है जिनमें रघुवंश परिहार जी, बालकृष्ण सोनकर जी, रविराज सिंह जी मुकेश उत्पल जी संतोष जायसवाल जी गणपति देवांगन जी लक्ष्मी नारायण साहू जी सुरेश सिंह जी होरीलाल शर्मा जी परमानंद जायसवाल जी सलिल केसरवानी जी बलराम भोई जी रूद्र तंबोली जी सागर सिंह जी देवी सिंह सोलंकी जी नीरज छाबड़ा जी शेखर सिंह जी रमेश देवांगन जी पंकज सोनी जी प्रदीप सारथी जी चंद्रशेखर शर्मा जी दादू मल्हार जी नंदकिशोर त्रिपाठी बबल केसरवानी जी जी दिनेश देवांगन जी राहुल नन्होरिया जी सुलटू देवांगन जी बालकृष्ण साहू जी गजानन खांडे जी कुमारी दीदी व दुर्गा दीदी शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!