ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम में केंद्रीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीएल सीएमडी, बी. साईराम, एनसीएल के पूर्व सीएमडीगण क्रमशः ए. के. दास, एस. वी. चाओजी, टी. के. नाग, बी. आर. रेड्डी, पी. के. सिन्हा, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल पंकज कुमार सहित श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य – सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह उपस्थित रहे। साथ ही परियोजनाओं एवं मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण व स्थानीय जनमानस भी मौजूद रहे।
केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल बी. साईराम ने अपने उद्बोधन में उत्पादन, उत्पादकता, पूँजीगत निवेश, हरित कोयला प्रेषण, परियोजना विस्तार, राजस्व भुगतान पर कंपनी की वर्तमान सोच से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने भविष्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए AI व मशीन लर्निंग जैसे नव-तकनीकी को अपनाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिंगरौली को ऊर्जाधानी बनाने में एनसीएल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया एवं एनसीएल कर्मियों से साँझा मूल्य आधारित कार्य-संस्कृति विकसित कर सभी कार्य-क्षेत्रों में और संगठन के प्रत्येक सोपान पर सतत मूल्य-संवर्धन हेतु आह्वान किया।
केंद्रीय कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सीएमडीगण ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए एनसीएल की टीम भावना को इसकी उपलब्धियों के लिए प्रमुख कारक बताया एवं कंपनी को सफलता के मूलमंत्र दिए। इस अवसर पर श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने कल्याण सुविधाओं के संदर्भ में सुझाव देते हुए एनसीएल को नव उत्कर्ष पर ले जाने में सहयोग का भरोसा दिया। 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने दिया। इस अवसर पर उन्होंने विगत वर्षों में सामुदायिक विकास व कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में एनसीएल द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। इस दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, विजेताओं एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर 196 कर्मियों की हुई पदोन्नति:- एनसीएल के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न संवर्गों जैसे सिविल, उत्खनन, विद्युत एवं यांत्रिकी, मिनिस्टीरियल, ई एंड टी, खनन, पैरामेडिकल एवं सुरक्षा में 196 कर्मियों की पदोन्नति के संदर्भ में कार्यालय आदेश भी निकले।
एशियन गेम्स विजेता राम बाबू हुए सम्मानित:- केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान एनसीएल ने एशियन खेलों में कांस्य पदक विजेता रेस वॉकर राम बाबू को सम्मानित किया। सोनभद्र के मूल निवासी बाबू ने एनसीएल सीएसआर पहल के तहत 2018 में आयोजित ग्रामीण खेल शिविर में प्रशिक्षण लिया था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- एनसीएल के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनसीएल पोषित स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान सा रे गा मा पा की मशहूर गायिका माधुरी डे की सुंदर गायन प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। साथ ही द ग्रेट इंडियन लाफ़टर चैलेंज एवं हिन्दी सिनेमा के प्रतिष्ठित हास्य कलाकार एहसान कुरैशी की व्यंग्य प्रस्तुति से दर्शकों के चेहरे खिलखिला उठे।