डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
ओबरा/सोनभद्र। डाला बारी स्थित क्रेशर प्लांट से हो रहे वातावरण प्रदूषण से क्षेत्र में स्थिति बहुत भयानक हो चुकी है। ऐसा लगता है मानों 24 घंटे घने बादल व कोहरा छाए हुए है। जिला अधिकारी प्रदूषण विभाग के सभी नियम कानून को ताक पर रखकर डाला बाडी लंगड़ा मोड कोटा टोला बिल्ली स्टेशन शारदा मंदिर चौराहा डाला ओबरा में संचालित क्रेशर प्लांट से उड़ रहे धूल से भयावह स्थित क्षेत्र में व्याप्त है। संबंधित द्वारा सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकारी अपनी कुर्सी की कमाई को बचाने में लगे हुए हैं।
आम जनता की स्वास्थ्य की स्थिति दिन पर दिन प्रतिदिन बेहद ही खराब होती जा रही है। सूत्रों की मांने तो क्रशर प्लांट के क्षेत्र में पानी का प्रतिदिन छिड़काव होना सुनिश्चित है पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित वैष्णो मंदिर से लेकर डाला बाजार या यूं कहीं पूरा डाला ओबरा में वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इसी रास्ते होकर सांसद विधायक जिले के आला अधिकारी सभी इस मार्ग से होकर आते जाते हैं। लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां के रहने वाले रहवासियों ने ना जाने कितनी बार शासन प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है। कारण उनकी मोटी कमाई जनता त्रस्त है बाकी अधिकारी मस्त है।अधिकारी मस्त हैं क्या फर्क पड़ता है।
आपको बताते चलें 24 घंटे धूल के बादल और कोहरा छाया रहना प्रशासन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण कानूनों की अनदेखी है अब यह देखना है समाचार लगने के बाद की क्या होता है।