सन्तोष द्विवेदी – जिला संवाददाता
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सिंगरौली पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में 29 नवंबर को संपूर्ण जिले में “हम होंगे कामयाब” जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के विषय ‘’हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के तहत गांव, कस्बा शहर एवं सार्वजनिक स्थान में महिलाओं को एकत्रित कर घरेलू हिंसा से संबंधित अधिनियम के संबंध में जानकारी देना, वन स्टॉप सेंटर महिला ऊर्जा डेस्क आदि संस्थाओं के संबंध में जानकारी साथ ही घरेलू हिंसा के संबंध में रिपोर्ट एवं उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। ‘’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा की उपलक्ष्य में महिला थाना एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा बैढ़न क्षेत्र के ताली मोहल्ले में महिलाओं को घरेलू हिंसा से जागरूक कराया गया घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताया गया वन स्टॉप सेंटर महिला ऊर्जा डेस्क प्रतिकर योजना हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई।
थाना विंध्यनगर मे हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान के तहत, आंगनबाड़ी केन्द्र नव जीवन बिहार, इंदिरा चौक, टैक्सी स्टेन्ड, DPS स्कूल में छात्र छात्राओं को लघु फिल्म प्रोजेक्टर में दिखाई गई। महिलाओं एवं पुरुषों को एकत्रित कर घरेलू हिंसा से संबंधित अधिनियम, पाक्सो एक्ट, वन स्टॉप सेंटर, महिला ऊर्जा डेस्क आदि संस्थाओं के संबंध में जानकारी साथ ही घरेलू हिंसा के संबंध में रिपोर्ट एवं उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही पम्पलेट्स वितरित किया गए। थाना प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय में बच्चों को घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी गई एवं बचाव संबंधी घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 में के संबंध में एवं शिकायत पोर्टल के संबंध में जागरूक किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम दसौटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं गाँव की लगभग 100 -150 महिला पुरुष उपस्थित रहे जिन्हे घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी गई एवं बचाव संबंधी घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के संबंध में एवं शिकायत पोर्टल के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा बैगा बस्ती जयंत में, चौकी कुंदवार थाना जियावान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुडकी एवं शासकीय स्कूल, ग्राम जोगियानी थाना माड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बरगवां शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी गढ़वा, थाना प्रभारी चितरंगी, एवं निगरी, निवास, बगदरा, जयंत, कुंदवार, गोरबी, चौकी प्रभारी द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कराया गया।