न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो
दुर्ग : संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के जन्म जयंती के अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव सतनामी समाज के द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों से मिलकर उन्हें बाबा गुरु घासीदास की 267वीं गुरु पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही जैत खाम में पूजा अर्चना की विधायक गजेंद्र यादव अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पोटिया कुंदरा पारा, पोटिया आबादी पारा, पुलगांव ,वार्ड क्रमांक एक पंचशील नगर , उरला बस्ती, उरला अटल आवास, कातुलबोर्ड आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुएइस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से माह भर व्यापक उत्सव के रूप में समूचे राज्य में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। … गुरू घासीदास की जन्म भूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी तथा कर्मभूमि भंडारपुरी था जहां वे अपना संदेश दिये। आज वे स्थान सतनामी समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक तीर्थ स्थल उनका मानना था कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक रूप से समान हैसियत रखता है। गुरू घासीदास पशुओं से भी प्रेम करने की सीख देते थे। गुरु घासीदास जी के पावन विचार और अमूल्य शिक्षाएँ हमें जनकल्याण हेतु सदैव प्रेरित करती रहेंगीं। गुरु घासीदास ने मानव जाति को सात्विक जीवन जीने की शिक्षा दी है। गुरु घासीदास जी ने विपरीत परिस्थितियों में मानव समाज में एकता, भाईचारा और समरसता का जो संदेश दिया है, वह यमूची मानव जाति के लिए एक अनमोल धरोहर है। आज उनके जन्म जयंती के अवसर पर उनके बताए गए मार्ग पर हम सभी चले और उनके उद्देश्य को आत्मसात करें इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में काशीराम कोसरे, शिवेंद्र परिहार, शेखर चंद्राकर ,मनीष साहू ,दादू अहीर, पूर्व एल्डरमैन उमेश यादव, प्रकाश अहीरवाल, राहुल पंडित, निकेश कुर्रे, सुभद्रा भारती, ओमप्रकाश बंदे, विक्रम भारती, रामकुमार बंजारे, शत्रुघ्न कुर्रे, कलाराम बंजारे, हेमशंकर जोशी, अरुणा गुप्ता, भगवती बंजारे, राजा विक्रम बघेल, मोहन दास सम्मिलित रहे।