नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का शुभारंभ हुआ।मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीएल सीएमडी बी. साईराम ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मालिक बतौर विशिष्ट अतिथि, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित रहने और उसके अनुरूप प्रेरणादायक अभिवृत्तियों एवं आदतों का विकास करने के संबंध में शपथ ली। गौरतलब है कि एनसीएल में 02 दिसंबर से 09 दिसंबर 2024 तक वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। वार्षिक खाना सुरक्षा सप्ताह 2024 के दौरान एनसीएल की सभी 10 खदानों एवं आस–पास की 04 खदानों को मिलाकर कुल 14 खदानों का निरीक्षण भी किया जाएगा। एनसीएल की सभी परियोजना और इकाइयों में भी जोश के साथ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!