न्यूजलाइन नेटवर्क , कवर्धा ब्यूरो
रिपोर्ट – अनिल कुमार गायकवाड़
पंडरिया : कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र आगरपानी में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया मुंगेली से लखनऊ जा रही बस में अचानक से आग लग गई आगरपानी के घाट में बस जैसे ही पहुंची बस ड्राइवर और कंडक्टर को गाड़ी में आग लगने की अंदेशा हुआ उसने तुरंत गाड़ी रोकी और बस में सवार सभी यात्रियों को एक एक कर सुरक्षित नीचे उतारा गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 60 यात्री थे जिसमे बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरूष सवार थे इस बड़ी घटना में बस ड्राइवर और कंडेक्टर की सुझबुझ ने सभी लोगो को सुरक्षित बचा लिया और बड़ी जनहानि होते होते बच गई हालांकि बस के साथ साथ कुछ यात्रियों का सामान कम तो कुछ यात्रियों का सामान पूरा जल कर राख हो गया यह आग बस में कैसे लगी यह जांच का विषय है।