समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों के शिष्टमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

बिहार के मुज़फ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र में निगरानी टीम के द्वारा छापामारी करने की सूचना पर समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार/ मीडिया साथियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर पत्रकारों को सुरक्षा और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने को लेकर मुज़फ्फरपुर जिला के पत्रकारों के शिष्टमंडल द्वारा मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा गया।

जिसपर वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने त्वरित न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

पत्रकारों के शिष्टमंडल में डीडी न्यूज से संतोष कुमार,ज़ी न्यूज से मनितोष कुमार,न्यूज़ 24 से मुकुल कुमार,न्यूज़ 18 से प्रियांक सौरभ, नवभारत टाइम्स से संदीप कुमार,न्यूज़ 4 नेशन से मणिभूषण, सिटी न्यूज़ से विजय कुमार,दैनिक भास्कर डिजिटल से निजाम समीर,मुजफ्फरपुर wow से रजनीश कुमार,एबी न्यूज़ से मुर्शीद आलम, जैनेंद्र ज्योति न्यूज़ से प्रवीण कुमार,रफ्तार न्यूज़ से हरिओम कश्यप समेत कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -जी के पी राजू ( बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!