कन्या देवसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी– विश्वामित्र

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले एवं विद्यालयों में पठन-पाठन, छात्राओं को घर से विद्यालय आने-जाने एवं बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।

मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

विद्यालय के प्राचार्य कमलेंद्र द्विवेदी द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं की कक्षावार जानकारी कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 307 छात्राओं में 236 को साइकिल वितरण की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सभी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।पाठ्य-पुस्तक साइकिल से लेकर आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!