डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में दोपहर लगभग 1:00 बजे समाजवादी पार्टी के नेता विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने पहुंच कर शिक्षकों से एक शिष्टाचार मुलाकात किया तथा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षक व शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपनाई हुई है। पूरा शिक्षा जगत को ही निजीकरण करने पर तुली हुई है तथा कार्यरत शिक्षकों को पूर्व में मिलने वाली पेंशन जो बुढ़ापे का सहारा हुआ करता था उसे भी बहाल नहीं कर रही है साथ ही साथ वित्त विहीन शिक्षकों को भी परमानेंट नहीं कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से सिर्फ दिखावे का काम कर रही है। मजहब के नाम पर लोगों को गुमराह करके रख रही है आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनते ही शिक्षा व शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को तत्काल समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी तथा वित्त विभिन्न शिक्षकों को परमानेंट अवश्य कराया जाएगा।