ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बैढ़न में भर्रेशाही का बोलबाला है जेल के सलाखो में पहुचे बीईओ आरडी साकेत ने अपने कार्यकाल में एक नही कई ऐसे कारनामा किया है। जिसको जानने एवं सुनने के बाद हर कोई सवाल उठा रहा हैं। मामला स्टेशनरी एवं वर्दी खरीदी के घोटाला से जुड़ा है।
दरअसल सूत्र बताते हैं कि इसी वित्तिय वर्ष में बीईओ दफ्तर बैढ़न में स्टेशनरी एवं भृत्यों के वर्दी खरीदी में लाखो रूपये की हेराफेरी कर तत्कालीन बीईओ रामदास साकेत ने तैनात शिक्षक आईएफआईएमएस के प्रभारी से साठगाठ कर राशि डकार लेने का आरोप हैं। वही सूत्र यह भी बताते हैं की सामग्री खरीदी के लिए कमेटी का भी गठन नही और भण्डार कक्ष मे सामग्री भी नही पहुची और न ही स्टोर रजिस्टर में दर्ज हैं हालाकि इसके पूर्व भी उक्त सामग्रियो में भी व्यापक खेला हुआ था।