दबंगों ने किया लाचार वृद्ध किसान की जमीन पर कब्जा, पीड़ित दर दर भटकने को मजबूर

न्यूजलाइन नेटवर्क, मिर्जापुर/ शाहजहांपुर :

उम्र के तकाजे के किनारे पहुंचे एक लाचार वृद्ध की गेहूं की फसल को दबंगों ने जोतकर उस खेत पर कब्जा करने की नियत से जोत लिया।पीड़ित बृद्ध दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।प्रदेश की योगी सरकार में जहां सरकार लगातार दवंगों पर कार्यवाही कर रही है तो वहीं ऐसे में भी दबंगों के हौंसले मजबूत हैं। पूरा
मामला चौराहार शमशाबाद पश्चिमी तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद थाना मिर्जापुर शाहजहांपुर का है । पीड़ित पक्ष वृद्ध किसान हरिशंकर पुत्र स्व श्री बाबूराम उम्र 80 वर्ष ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव के ही दिनेश लवलेश पुत्र स्व रामदेव को 8000 रुपए प्रति वर्ष पेसकी पर खेत दिया था।लेकिन रुपया तो रूपया रहा दबंग जमीन लौटाने को तैयार नहीं। प्रार्थी ने अपनी जमीन 17. 12. 2023 को जुतवाकर कर गेहूं की बुवाई कर दी थी,किंतु पीड़ित द्वारा बताया गया कि 19 .12 .2023 को दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडा और असलाहों की दम पर खेत को पुनः ट्रैक्टर से जुतबाकर और अपनी गेहूं की बुवाई करा दी ।पीड़ित पक्ष ने पुलिस से गुहार लगाई किंतु पुलिस भी वृद्धि की सुनने को तैयार नहीं।वृद्ध किसान के एक ही बेटा था मनोज जिसकी नौ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।पीड़ित के अनुसार जब वह 20. 12 .2023 दिन बुधवार को पुलिस से पुनः शिकायत करने पहुंचा तो थाने में उसकी शिकायत पत्र भी लेने से मना कर दिया गया।पीड़ित द्वारा बताया गया की दो-तीन दिन पहले थाना मिर्जापुर में शिकायत किया था जिसके फल स्वरुप पुलिस ने मेरे ही परिवार के एक व्यक्ति को अरेस्ट कर उसका चालान कर दिया।उसके उपरांत ही विपक्ष ने उसके खेत को जोत कर पुनः बुवाई करा दी।अब पीड़ित बृद्ध दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!