न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द रेलवे गेट के पास शनिवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे एक टैंकर ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे के साइड गेट को क्षतिग्रस्त करते हुए पानी से भरे हुए गड्ढे में कूद गई। जिससे चालक टैंकर के केबिन में बुरी तरह से फस गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने टैंकर में फंसे चालक को ग्रामीणों की सहायता से निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। रविवार की तड़के सुबह केबिन में फंसे चालक को हाइड्रा बुलाकर निकालने का प्रयास किया जा रहा था। मगर घटना घटित होने के लगभग 12 घण्टे बाद भी रविवार की सुबह 9:00 बजे तक टैंकर के केबिन में फंसे चालक को केबिन से बाहर नही निकाला जा सका था। वही पुलिस हाइड्रा व ग्रामीणों की सहायता से टैंकर चालक को निकालने के प्रयास में जुटी रही।