न्यूजलाइन नेटवर्क- डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एन0एच0एम0 योजना के अन्तर्गत धनराशि व्यय की समीक्षा की तो व्यय धनराशि की प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर, चीफ फार्मास्टि, ए0सी0एम0ओ0 स्टोर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य प्रद्धति में सुधार न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्य सुनिश्चित की जायेगी, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान एवं टीकारण के प्रगति के समीक्षा की तो चोपन, म्योरपुर, नगवा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भुगतान की प्रगति धीमी पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सी0एच0सी0 प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्यो की भी समीक्षा की समीक्षा के दौरान निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाये और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये जिन अस्पतालों में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होने कहा कि विद्यालयो में आयरन एलबेन्डाजाल की दवाओं का वितरण समय से किया जाये और उसकी मासिक रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायी जाये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों पर मरीजो को दवा अस्पताल परिसर से उपलब्ध करायी जाये बाहर की दवा मरीजों को न लिखी जायें, उन्होने कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बन्धित रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी समय से जारी कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आर0बी0एस0के0 टीम के भ्रमण की मानीटरिंग नियमित रूप से की जाये, सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर रैण्डम आधार पर निरीक्षण किया जाये, समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये।
जिला स्वास्थ्य समिति:-
शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहंुचाया जाय। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, डी0सी0 मनरेगा रविन्द्र वीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।