छात्र- छात्राओ ने सीखा योगाभ्यास का तरीका
धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के सगरासुंदरपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में आंचल पब्लिक स्कूल हंडौर के प्रांगण में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को योगासन क्यो जरूरी है, योगासन से लाभ तथा योगासन से बीमारियो के खत्म होने की जानकारी की बारीकियां से अवगत कराया गया कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना के बाद हुआ उसके कार्यशाला में पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री योगाचार्य चंद्रपाल निर्मल द्वारा बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम तथा फेफड़ों संबंधी बीमारी के लिए मस्तिष्का आसन, सिर दर्द माइग्रेन तथा दर्द से संबंधित बीमारियो के लिए अनुलोम विलोम आसन , मन को एकाग्र करने के लिए भ्रामरी, इसके अलावा पश्चिमोआसन, त्रिकोणासन धुर्वासन, गोमुखआसन, वक्रासन आदि आसनो को सिखाया तथा गांव मे पाए जाने वाले पौधो का औषधीय गुण भी बताया गया । इस अवसर पर संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि योग से मनुष्य मे स्थिरता धीरज और अनुशासन का जन्म होता है योग कोई धर्म नही यह जीने की कला है योग के अभ्यास से व्यक्ति को मन शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है इसके पूर्व योगाचार्य का सारस्वत अभिनंदन किया गया। प्रबंधक अनूप त्रिपाठी ने आभार जताया। स्वागत प्रिंसिपल आंचल त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बृजेश शुक्ल हिन्दुस्तानी, आस्था त्रिपाठी ,अंकिता दुबे, मुस्कान बानो, शिखा दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।