त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन बसा तंबुओं का शहर


मां दुर्गा टोली प्रथम, वीरांगना और पद्मावती टोली द्वितीय और मां सरस्वती टोली तृतीय स्थान पर रही
अभिनव सक्सेना
उझानी : नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूप रहीं देवी-देवताओं, महापुरुषों और वीरांगनाओं के रुप में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रधानाचार्या वीरु सिंह ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक के रुप में तैयार करती है। युवाओं को संस्कार देकर सही मार्गदर्शन भी करती है।
निर्णायक के रुप में शिक्षका प्रेमलता शर्मा, इच्छा तिवारी और मीनाक्षी यादव रहीं।
शिविर में मां दुर्गा टोली प्रथम, वीरांगना और पद्मावती टोली द्वितीय और मां सरस्वती टोली तृतीय स्थान पर रही बच्चों ने सांस्कृितक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संचालन गाइड कैप्टन रजनी कुमारी ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!