ग्रामीणों ने लगाया मानक में अनदेखी का आरोप
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़ :
जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जामताली शुक्लान संपर्क मार्ग का मरम्मत का कार्य पखवाड़े भर पहले किया गया था। सड़क निर्माण कार्य मे ग्रामीण अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। और मानक के अनुसार सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया था। जिससे ग्रामवासियों में रोष व्याप्त था। 15 दिन बाद ही ग्रामीणों का आरोप सही साबित होने लगा।आखिर मे सड़क बनते ही उखडना शुरू हो गई है। रानीगंज पट्टी मार्ग से जामताली शुक्लान हरिजन बस्ती तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 500 मीटर सड़क मरम्मत का कार्य 4 दिसंबर को कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि 15 दिन भी नहीं बिता गिट्टी उखड़ कर सड़क के किनारे लग गई। केवल सड़क पर महीन गिट्टी डाल कर सड़क को काली कर दिया गया था। साथ ही बैलेट से गिट्टियों को दबा दी गई, जो गिट्टियां अभी से उखाड़ना शुरू हो गई है।योगी सरकार एक ओर जहां गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया है। वही पर पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर खेल कर रहा है। और जानकर भी सड़क विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र उक्त सड़क की जांचकर उचित कार्यवाही करने एवं मानक के अनुरूप सड़क मरम्मत कार्य कराने की मांग की है।