अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन।

न्यूजलाईन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश – विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-4, उत्तर प्रदेश शासन के पत्रसंख्या-एमएस-32/52-4-2024-53/53 दिनांक-09 दिसम्बर 2024 के द्वारा निर्गत शासनादेश क्रम में दिनांक-18 दिसम्बर 2024 ‘‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस‘‘ का आयोजनजिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में विकास भवन सभागार सोनभद्र में किया गया ।

उक्त आयोजन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र, जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी सोनभद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सोनभद्र तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र की उपस्थिति में अल्पसंख्यक समुदाय के सिख जसबीर सिहं, भगवंत सिंह, कमलेश खाम्बे तथा कौनेन अली, नजीर अहमद, मु0 उस्मान, मो0 मुस्तकीम अहमद, जफरूद्दीन, कमालुद्दीन, सलाउद्दीन मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू दुद्धी एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गॉधी जी एवं अम्बेडकर जी का मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं स्वागत कार्य के पश्चात् अल्पसंख्यक समुदाय हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए चर्चा की गयी। उक्त के बाद हज प्रशिक्षक मो0 अब्दुल तलहा को हज यात्रियोें को बेहतर प्रदान किये जाने हेतु, प्रबन्धक शरीफ अहमद मदरसा रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया बेहतर प्रबन्धन कार्य हेतु सहायक अध्यापक कौनेन अली मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू दुद्धी को बेहतर शिक्षण कार्य हेतु तथा मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू दु़द्धी, सोनभद्र कक्षा-8 की छात्रा कु0 अफशा नूरी एवं कक्षा-10 का छात्र जियाउल मुस्तफा को सर्वोतम प्रर्दशन प्राप्त करने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) वैभव त्रिपाठी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ए0के0 चौधरी व अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा धार्मिक सहिष्णुता, घर्म सद्भाव एवं धर्म समभाव के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अन्त में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!