
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधिचुआ परियोजना एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डी.ए.वी. विद्यालय, दुधिचुआ में आयोजित हुआ। इस दौरान संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली बतौर मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधिचुआ) विनोद कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में संजीव मेहरा ने उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण पर विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों से संबन्धित जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होने उपस्थित सभी से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने हेतु आह्वान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधिचुआ) विनोद कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में एनसीएल की पर्यावरण संरक्षण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता को दोहराया एवं दुधिचुआ परियोजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए विभिन्न कार्यों जैसे मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण, हरित कोयला प्रेषण हेतु नए सीएचपी का निर्माण, डस्ट कंट्रोल मशीन व फिक्स्ड फॉग कैनन मशीनों के उपयोग से संबन्धित जानकारी प्रदान की।
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में स्टाफ अधिकारी (खनन), सुधीर कुमार झा, नोडल अधिकारी (पर्यावरण) सावन खरे, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) तनुज गुप्ता, फॉरेस्ट सुपरवाइजर सुरेश कुमार व डी.ए.वी. स्कूल के अध्यापक गण व अन्य उपस्थित रहे.कार्यक्रम में विद्यालयीन बच्चों द्वारा ‘धरती करे पुकार’ शीर्षक नुक्कड़ नाटक एवं पर्यावरण क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।