तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में लगी आग
करीब 35 लोग आगजनी में झुलसे
हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जली
जयपुर अजमेर हाइवे को किया बंद
ब्यूरो रिपोर्ट: राहुल भारद्वाज :
जयपुर । जयपुर में शुक्रवार आज सुबह अजमेर रोड हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया । हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए और करीब 35 लोग झुलस गए हैं । बताया जा रहा है हाईवे पर टैंकर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू टर्न लेते समय जयपुर की ओर से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे टैंकर में धमाका हो गया और उसमें भरा हुआ केमिकल करीब 200 से 300 मीटर तक दूर जा गिरा ।
इस दौरान जहां-जहां पर केमिकल गिरा वहां वहां आग लग गई। यह आग करीब आधा किलोमीटर एरिया में फैल गई । इस दौरान करीब 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई । इस दौरान टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री में भी आग लग गई । केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने की सूचना पर दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है और आग बुझाने के कार्य में जुट गई इसके अलावा 30 से ज्यादा एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची है ।
आगजनी में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शामिल सवाई मानसिंह अस्पताल में भिजवाया जा रहा है । केमिकल और गैस के कारण रेस्क्यू में शामिल टीमों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही एतिहात के तौर पर जयपुर अजमेर हाईवे को बंद किया गया है । जानकारी के अनुसार केमिकल से एक टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था । सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापिस अजमेर की ओर यू टर्न ले रहा था इसी दौरान वह जयपुर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया । ट्रक और टैंकर की इस जोरदार भिडंत से टैंकर में धमाका हो गया और आग लग गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है ।
एसएमएस अस्पताल में मंत्री और विपक्ष के नेताओं का पहुंचना जारी
हादसे के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों से मिलने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली । इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी । इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी आज सुबह एसएमएस अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली वही टैंकर ब्लास्ट से हुए हादसे में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551 , 8764688431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है