न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि विश्राम गृह पहुना में जिओ गीता एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी।इस दौरान जिओ गीता के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रदीप मित्तल ने मुख्यमंत्री को भगवत गीता की प्रति भेंट की।साथ ही भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने अग्रसेन माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अशोक अग्रवाल रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल,महेंद्र, सुनील राम अवतार अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अजय खेतान, नवीन खंडेलवाल सहित अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी प्रांतीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।