22 दिसंबर नक्सलियों का भारत बंद : पहले ही मचाया फायर टू व्हीकल का तांडव

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

सुकमा : भारत बंद से 2 दिन पहले बस्तर संभाग से अलग अलग जिले नक्सलियों ने उत्पात में मचाना शुरू कर दिया।सुकमा जिला के अलग अलग इलाकों में वाहनों को माओवादियों ने आगजनी की है।नेशनल हाइवे 63 को नक्सलियो ने किया बाधित। भैरमगढ़- बीजापुर सड़क पर बेलचर के पास नक्सलियो ने गिराए पेड़। आवागमन बाधित। बस के पहिये थमे। नक्सलियों ने भारी मात्रा में लगाये पम्पलेट, पर्चे। एसपी ने की आवागमन बाधित होने की पुष्टि की। वही सुकमा जिला जगरगुंडा थाना क्षेत्र कमरगुड़ा में पिकअप वाहन को आगजनी की है।कोंटा तहसील में करीब 7:30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर नक्सलियों ने ट्राला ट्रक को आग हवाले कर दी। नेशनल हाईवे में आगजनी के कारण सड़क के दोनों तरफ कतार लग गई। आगजनी घटना के बाद सुरक्षाबलों के जवानों को मौके पर रवाना कर दिया गया था।जवान मौके पर पहुंचकर वाहनों को सुचारू रूप से चलाने में जुटे हुए थे।वही आग को बुझाया भी गया। साथ ही आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान जारी किया। 2 साल पहले वही इलाके में एर्राबोर के पास 7 वाहनों को आगजनी नेशनल हाइवे में किया था।नक्सलियों ने दो 22 चक्का वाहन और एक APRTC आंध्र प्रदेश की बस जलाया।दोनों 22 चक्का ट्रक में एनएमडीसी की नई गाड़ी लोड हैं जिसकी कीमत 4.5 करोड़ की बताई जा रही हैं।हैदराबाद की ओर जाने वाली बस में लगभग 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, माओवादियों ने उतारकर आगजनी की। इंजराम थाना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।कोंटा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता की महंगी गाड़ी पर भी पथराव किया सूत्र यह बता रहे हैं कि उन्होंने जान बचाते हुए गाड़ी को बैक कर वापस शहर की ओर लौटे… छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र चल रहा है और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर यह घटना घटित हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!