न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने आज दुध्दी तहसील के सभागार में महिलाओं की समस्याओं को सुनी।इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिनमें महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, वन स्टॉप सेंटर, और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारीगण व प्रतिनिधिगण शामिल थे। जन सुनवाई के दौरान कुल 08 महिलाओं ने अपनी समस्याओं के संबंध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किए।
इस दौरान सदस्य नीलम प्रभात ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें एवं सभी शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को भेजने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और त्वरित गति से से हो। शासन की मंशा के अनुरूप साथ ही विभागों से अपेक्षा की गई कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें। इसके पश्चात राज्य महिला आयोग सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निर्धारित समयावधि में लाभान्वित किया जाये और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जाये।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया।उपस्थित पंजिका पर अवकाश सम्बन्धी विवरण नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को कार्यपद्धति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।इसके पश्चात उन्होंने कम्पोजित विद्यालय दुद्धी का भी निरीक्षण किया।
विद्यालय में उपस्थित छात्र संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,दुध्दी महिला थाना प्रभारी सन्तू सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।